January 22, 2025
11. राज्य के नीति निदेशक तत्व l Directive Principles of State Policy l Indian Polity l Study91

11. राज्य के नीति निदेशक तत्व l Directive Principles of State Policy l Indian Polity l Study91

Video by STUDY 91 via YouTube
Source
11. राज्य के नीति निदेशक तत्व l Directive Principles of State Policy l Indian Polity l Study91

@STUDY91 आज की क्लास में हम सभी Indian Polity की क्लास में Lecture 11 राज्य के नीति निदेशक तत्व l भारतीय संविधान l Directive Principles of State Policy पर चर्चा करेंगे।

✅ राज्य के नीति निदेशक तत्व –

✅ इस चैप्टर से पूछे जाने वाले सवाल कुछ इस प्रकार हैं –

1. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये हैं –

2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख हैं –

3. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किन-किन प्रकार के सिद्धान्त अन्तर्निहित है –

4. संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे क्या उद्देश्य है –

5. निम्नलिखित में से किसने नीति निर्देशक सिद्धांतों को बैंक की सुविधानुसार देय उत्तर दिनांकित चेक कहा –

6. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया –

7. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है –

8. नीति निर्देशक सिद्धान्त है –

9. मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या अन्तर है –

10. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित है –

11. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है –

12. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक –

13. मूलभूत संविधान में कौन से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है –

14. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व में क्या शामिल है जो मूल अधिकार में नहीं है –

15. निम्नलिखित निर्देशक सिद्धान्तों में से वह सिद्धान्त कौन-सा है जिसे गाँधीवादी सिद्धान्त कहा जाता है –

16. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है –

17. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है –

18. भारतीय संविधान के कौन से संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्य की नीति-निर्देशक तत्वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है –

19. भारतीय संविधान के अनतर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है –

20. समान न्याय और नि:शुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है –

21. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है –

22. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात कही गई है –

23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा निम्न दुर्बल वर्गों को शिक्षा सम्बन्धी सुरक्षा प्रदान की गई है –

24. काम करने के अधिकार को राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत रखा गया है –

25. राज्य के नीति निदेशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन-से भागों में विभाजित किए जा सकते हैं –

Study91 All Course Link ➖https://study91.co.in/live-online-classes

🛑Study91 All E-book Link ➖https://study91.co.in/Home/ProductsDetails

🛑Study91 Book ➖ https://study91.co.in/books

1️⃣RO/ARO GK/GS & HINDI Combo 📕https://tinyurl.com/ROAROCOMBO
2️⃣Apni Hindi Book 📕 https://tinyurl.com/yc2v488h
3️⃣RO/ARO GS Book 📕https://tinyurl.com/ROAROGS
4️⃣UP Police Book 📕 https://tinyurl.com/3e4xt7t6
5️⃣PET Theory + Practice combo 📕 https://tinyurl.com/258sfz5k
6️⃣RO/ARO Hindi Practice Book 📕 https://tinyurl.com/msvax9fn
7️⃣UPTET Primary Paper I 📕 https://tinyurl.com/5n8zes8n
8️⃣Lekhpal Combo Book 📕 https://tinyurl.com/578h6tcx

इन सभी पुस्तकों के डिलीवरी चार्ज एकदम फ्री है,आप जिस प्राइज पर किताब को खरीदते हैं उतना ही प्राइज आपको ऑनलाइन पे करके किताब का ऑर्डर लगाना है।
आपकी किताब 3-5 दिनों के अंदर आपके घर तक पहुचाँ दी जाएगी। ⚡ –

rajy ke niti nideshak taatv, krishi evam pashupalan, Directive Principles of State Policy, class in study91, study91, Polity, Indian Polity, Indian Polity class study91, nitin sir, study91, No1Youtube Channel Study91, Nitin Sir Study91, Study91 Plus, Nitin Gupta,

#polityquize
#polity_study91
#polity_questions
#indian_polity

Go to Source