eLearning
Class 6 Hindi Chapter 1|| वह चिड़िया जो|| Explanation
Video by E-Learning Pathshala via YouTube
Source
In this video:
Explanation of Ch-1 वह चिडिया जो, Hindi Class 6.
Summary (सार):
‘वह चिड़िया जो’ कविता श्री केदार नाथ जी के द्वारा लिखा गया है। इस कविता में कवि ने नीले पंखो वाली छोटी चिड़िया के बारे में बताया है। नीली चिड़िया के रूप में ‘केदार नाथ ने अपने स्वभाव को व्यक्त किया है। उन्होंने बताया है कि छोटी चिड़िया को अन्न से बहुत प्यार है । वह रूचि से दूध-भरे ज्वार के दानों को खाती है। वह बहुत संतोषी है। छोटी चिड़िया वन में घूमकर अपने कंठों से मीठे स्वर में गाना गाती है। उसे एकांत में रहना पसंद है। वह उफनती नदी से पानी की बूंदों को चोंच में भर कर ले आती है। छोटी सी चिड़िया साहसी है और उसे स्वयं पर गर्व है। उसे नदी से बहुत प्यार है।